Mahakumbh Viral Girl Monalisa: बॉलीवुड फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से डेब्यू कर रहीं महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ इंदौर से बेंगलुरु की पहली हवाई यात्रा की. इसके साथ ही 7 स्टार होटल में ठहरीं. फिल्म के सिलसिले में उन्हें अभी ट्रेनिंग दी जा रही है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: रांची-महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने गांव की गलियों से निकलकर न सिर्फ इंदौर से बेंगलुरु की पहली हवाई यात्रा बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ की, बल्कि सामान्य जीवन जीने वाली मोनालिसा 7 स्टार होटल में रुकीं. फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए अभी उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. इस फिल्म से वह डेब्यू कर रही हैं.
मोनालिसा को पढ़ाते डायरेक्टर का वीडियो हुआ था वायरल
महाकुंभ में माला-मनके बेचते हुए वायरल होने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है. इन दिनों सनोज मिश्रा वायरल गर्ल मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. पिछले दिनों मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें क, ख, ग… पढ़ाते नजर आ रहे थे.
द डायरी ऑफ मणिपुर की जल्द होगी शूटिंग
महाकुंभ में वायरल होने के बाद जब से सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है, तब से मोनालिसा की खूब चर्चा हो रही है. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा वायरल गर्ल मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अमित राव
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्र हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान, जावेद देवरियावाले हैं. इस फिल्म के जरिए राज कुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं.
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छा गया भोजपुरी फिल्म डंस का ये गाना, कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खेसारी लाल यादव