Vishal Mega Mart Security Guard Job के ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. हर कोई इस मीम पर रील शेयर कर रहा है, जिससे सभी जगह सिर्फ इसी मीम की चर्चा हो रही है. इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक जैसे सभी प्लेटफार्म के अलावा ChatGPT पर भी सब AI से अपनी सिक्योरिटी गार्ड वाली तस्वीरें बना रहे है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें, विशाल मेगा मार्ट ने बड़े पैमाने पर सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की है, जिसमें पूरे भारत में 645 से ज्यादा स्कोर करने वाली रिटेल चेन है, जो इस नौकरी को “सपनों की नौकरी” के रूप में देखती है. जिस वजह से “एक ही सपना विशाल मेगा मार्ट सुरक्षा गार्ड” और “विशाल मेगा मार्ट चौकीदार का पहला प्रयास विफल” जैसे कंटेंट इंटरनेट पर तहलका मचा रहे है.
रिटेन के साथ होती है फिजिकल ट्रेनिंग
भले ही यह एक वायरल सनसनी बन गया है और लोग इसकी रील बना रहे है, लेकिन इससे कहीं न कहीं इस नौकरी का मजाक भी उड़ाया जा रहा है. इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए एक एग्जाम आयोजित की, जिसमें करेंट अफेयर्स, इंग्लिश और राज्य के अनुसार उनके लैंग्वेज पर सवाल पूछे गए. इसके अलावा मेडिकल टेस्ट और फिजिकल ट्रेनिंग भी इस परीक्षा में शामिल थे. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धाओं में शूटिंग ट्रेनिंग और मार्शल आर्ट जैसे खूबियों को सबसे पहले रखा गया. हालांकि सोशल मीडिया पर इसकी परीक्षा को और भी कठिन दिखाया गया.
मीमर्स ने सिक्योरिटी गार्ड की तुलना की यूपीएससी से
मीमर्स ने सिक्योरिटी गार्ड के इस मीम को इतना ज्यादा बढ़ा दिया कि कई लोग बड़े बड़े अभिनेता और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर्स को AI से सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहना कर वायरल कर रहे है. इसके अलावा सभी मजाक उड़ाते हुए इस नौकरी को यूपीएससी और आईआईटी-जेईई से कंपेयर कर रहे है. हालांकि इसके पीछे भारत की बेरोजगारी भी उजागर होती है. आपको बता दें, सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए फ्रेशर्स को 9,000-12,000 रुपये, एक्सपीरियंस लोगों को 13,000-18,000 रुपये और सुपरवाइजरी रोल के लिए 19,000-25,000 रुपये तक सैलरी दी जाती है.