What is in the Drug Name?” “औषधि के नाम में क्या है?” विषय पर छात्रों को दी गई रोचक जानकारियां।

झांसी-आज माॅर्डन काॅलेज ऑफ फार्मेसी, झांसी में प्रो0 (डा0) कमला पाठक डीन, उत्तर-प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साईसंज, सैफई, इटावा द्वारा “औषधि के नाम में क्या है?” विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होने बताया कि दवा के ब्रांडेड तथा जेनेरिक नाम के पीछे विस्तृत कारण होतेे है।
इस व्याख्यान से सभी विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन हुआ।
डा0 पाठक ने फार्मेसी प्रोफेशन में विशेष उपलब्धिया हासिल की हुई है। उनका नाम विश्व के 02 प्रतिशत विशेष वैज्ञानिको की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन, श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, श्रीमती रत्ना शुक्ला उपस्थित रहे और फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डा0 ईशब कुमार, और एम0जी0आई0 ग्रुप के समस्त विभाग के प्राचार्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री शोएब खान द्वारा किया गया तथा डा0 प्रवीन गुप्ता, निर्देशक डिपार्टमेन्ट ऑफ़ मनेजमेन्ट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

What is in the Drug Name?” “औषधि के नाम में क्या है?” विषय पर छात्रों को दी गई रोचक जानकारियां।