कौन है शहजादा धामी, ये रिश्ता क्या कहलाता है में से रातों-रात किया गया था बाहर



Bigg Boss 18: बिग बॉस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस रियालिटी शो के बारे में छोटी से छोटी अपडेट्स जानना चाहते हैं. आज फाइनली शो का आगाज हो गया. सलमान खान ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स को घर में लॉक किया. जिसमें शहजादा धामी का नाम भी शामिल है. उनके आने से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उनका कहना है कि हमारा अरमान आ गया. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने ये पॉपुलर कैरेक्टर निभाया था. हालांकि बाद में मेकर्स ने उन्हें रातों-रात शो से बाहर कर दिया.

कुछ इस तरह हुई बिग बॉस 18 में शहजादा धामी की एंट्री

हाल ही में बिग बॉस 18 का प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें शहजादा धामी सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर खड़े थे. हैंडसम अवतार में एक्टर ने कहा कि कैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, एक ऐसा शो, जिसने कई टीवी अभिनेताओं को स्टार बना दिया है, लेकिन बेपर्दा तरीके से मुझे बाहर कर दिया गया.

Advertisement

कौन है शहजादा धामी

शहजादा धामी का जन्म 8 दिसंबर 1996 को पंजाब में हुआ था. उन्होंने साल 2020 में टीवी इंडस्ट्री में ये जादू है जिन्न का से डेब्यू किया. सीरियल में उन्होंने रेहान खान का किरदार निभाया था. साल 2022 में वह सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान पोद्दार का किरदार निभाते हुए नजर आए, लोगों को अपनी एक्टिंग से प्यार हो गया.

Also Read- Bigg Boss 18: लास्ट मोमेंट पर Nia Sharma ने झाड़ा ‘बिग बॉस’ शो से पल्ला, तो सोशल मीडिया पर…

Also Read- Bigg Boss 18 Salman Khan Fees: जानिए बिग बॉस के लिए सलमान खान कितना फीस लेते हैं?





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement