Navya Saharan: टीवीएफ का वेब सीरीज ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में परमवीर सिंह चीमा, नवीन कस्तूरिया और किरणदीप कौर के साथ नव्या सहारन ने अहम किरदार निभाया हैं. नव्या शो में चुलबुली, उत्साही लड़की की भूमिका में नजर आई है. उनके किरदार ने लोगों ने ध्यान अपनी ओर खींचा हैं और हर कोई उनके बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं उनके बारे में.
कौन हैं नव्या सहारन?
नव्या सहारन राजस्थान के जयपुर से हैं. नव्या ने सिर्फ 9 साल की उम्र में ही लिटिल चैंप्स के प्रमोशन ऐड में काम किया था. उन्होंने सेंट्रल और जियो वर्ल्ड सेंटर जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के लिए टीवी एड में काम किया है. ये ब्रेक उन्हें तब मिला जब वह हाई स्कूल में थी. इसके बाद उनके लिए डिजिटल के लिए उनके रास्ते खुल गए. ‘सपने वर्सेज एवरीवन’ में उनके किरदार को दर्शकों को बीच काफी लोकप्रिय किया. शो में वह एक आकर्षक लड़की के किरदार में दिखी, जो आत्मविश्वास से भरी है. उनके लुक को फैंस ने अनन्या पांडे, नोरा फतेही और सारा अली खान से तुलना की. वहीं, फैंस अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित है.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं नव्या सहारन?
नव्या सहारन के बारे में फैंस ये नहीं जानते होंगे कि उन्होंने 11 साल की उम्र से ही शास्त्रीय डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. नव्या कथक की विशेषज्ञता हासिल की है. उन्होंने जयपुर में महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही एक्ट्रेस ने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें कक्षा 12 की परीक्षाओं में 97% नंबर मिले थे. नव्या ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में इतिहास (ऑनर्स) में डिग्री ली है.
यह भी पढ़ें– Ashram 3 Part 2: पम्मी को अपनाने वापस लौटे बाबा निराला, आश्रम 3 का धांसू टीजर हुआ जारी, फैंस बोले- जपनाम शुरू कर लो