Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत पर जिस तरह से मीडिया कवरेज हो रही है, उस पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सवाल उठाया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मीडिया द्वारा एक किसी की मौत का असंवेदनशील तरीके से कवरेज किया जा रहा है.” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे समझ में नहीं आता कि आपको किसी के दुख को क्यों कवर करना है. इससे किसी को क्या फायदा होने वाला है?” उन्होंने आखिर में मीडिया से अनुरोध कर दिया है.
शुक्रवार को अभिनेत्री का हुआ निधन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
‘‘कांटा लगा’’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की शुक्रवार रात 42 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई. शेफाली को उनके पति अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया, उनकी मौत पहले ही हो चुकी है. मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. शनिवार को अभिनेत्री के शव का पोस्टमार्टम किया गया, हालांकि डॉक्टरों ने अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दी है, जिससे मौत की असली वजह सामने सामने आए.
#VarunDhawan urges media to respect privacy during moments of loss. pic.twitter.com/MNGr5FXNbJ
— Filmfare (@filmfare) June 29, 2025
ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर हुआ अभिनेत्री का अंतिम संस्कार
शेफाली जरीवाला का शनिवार शाम को ओशिवाड़ा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे. अंतिम संस्कार जरीवाला के पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया. अंतिम संस्कार के दौरान मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा और अशोक पंडित समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियां मौजूद थीं.
शेफाली का आखिरी मैसेज, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें”
शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था. शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी. मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें. जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो.”