Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

चेहरे पर मुस्कान और आंखों में गॉगल्स लगाए उस शख्स से मिले सैफ अली खान, जिनकी वजह से बची थी उनकी जान।

Published on: 23-01-2025

ठीक एक हफ्ते पहले बीते गुरुवार की रात सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला हुआ था। ये हादसा एक्टर के घर पर ही हुआ था। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। चोरी की मंशा से घर में दाखिल हुए शख्स ने एक्टर पर 6 बार वार किए थे। खून से लथपथ एक्टर जैसे-तैसे ऑटो से अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बेटे तौमूर और जहांगीर भी थे। साथ ही एक्टर की एक मेड भी थीं। गंभीर अवस्था में एक्टर को जिस ऑटो चालक ने अस्पताल पहुंचाया था, अब उससे उन्होंने मुलाकात की है। अपनी तबीयत में सुधार होने के बाद एक्टर अपनी जान बचाने वाले ऑटो चालक को नहीं भूले और उन्होंने उससे मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

 

सैफ ने की ऑटो चालक से मुलाकात

इन तस्वीरों से जाहिर हो रहा है कि ये लीलावती अस्पताल की हैं। ये तस्वीरें बीते दिन एक्टर के डिस्चार्ज होने से पहले ही ली गई हैं। सैफ अली खान इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ही व्हाइट शर्ट कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक गॉगल भी लगाए हैं। हाथ में उनके चोट पर लगाए जाने वाला कवर दिख रहा है। बैकग्राउंड में अस्पताल का बिस्तर भी दिख रहा है। नीली शर्ट पहने ऑटो चालक भजन सिंह साथ नजर आ रहे हैं। एक्टर ने उनके कंधे पर हाथ रखा है। दोनों ही बिस्तर पर बैठे हैं।

घर जाने से पहले सैफ ने की मुलाकात

इसके अलावा एक और तस्वीर भी ली गई है, जिसमें दोनों ही खड़े हैं। दोनों ही तस्वीरों में सैफ अली खान काफी खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें बीते दिन ली गई हैं, जब सैफ अली खान अपने घर जाने की तैयारी में थे। इन्हीं कपड़ों में एक्टर को घर के बाहर बीते दिन स्पॉट किया गया। बता दें, सैफ अली खान की हादसे के बाद सर्जरी की गई है। वो रिकवर कर रहे हैं। 5 दिन अस्पताल में गुजारने के बाद वो मंगलवार को घर रवाना हुए हैं।

ड्राइवर ने नहीं लिए थे पैसे

सैफ अली खान के साथ ये हादसा देर रात 2-2.30 बजे के करीब हुआ। इस दौरान उनका ड्राइवर मौजूद नहीं था और न ही घर पर मौजूद किसी शख्स को गाड़ी चलानी आती थी। ऐसे में एक्टर ऑटो के सहारे ही लीलावती अस्पताल पहुंचे। ऑटो चलक से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। अस्पताल पहुंचाने वाले चालक एक्टर को पहचान भी नहीं सके थे। उन्होंने बताया था कि एक्टर लगातार पूछते रहे थे कि वो कितनी देर में अस्पताल पहुंचेंगे। अस्पताल पहुंचने के बाद ही चालक को पता चला कि घायल हालत में ये एक्टर सैफ अली खान थे। ऑटो चालक ने एक्टर से अस्पताल पहुंचाने के पैसे भी नहीं लिए थे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।