बीबी हाउस से इस हैंडसम हंक का कटा पत्ता, नाम जानकर नहीं होगा यकीन



Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 जबसे ऑनएयर हुआ है, तबसे लोगों के बीच धूम मचा रहा है. इस सीजन में कई धांसू कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है, जिसमें करण वीर मेहरा, चुम दरंग, रजत दलाल, अरफीन खान, शहजादा धामी, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा और शिल्पा शिरोडकर शामिल है. बीते तीन हफ्तों में हेमा शर्मा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने और गुणरतन सदावर्ते एलिमिनेट हो चुके हैं. अब इस बार के वीकेंड का वार में शॉकिंग एविक्शन हुआ.

शहजादा धामी बिग बॉस 18 से बाहर हो गए हैं

बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में दर्शकों को 440 वोल्ट के झटके लगे. अंत में सात प्रतियोगी नामांकित हुए. जिसमें शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, अरफीन खान, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, श्रुतिका अर्जुन और शहजादा धामी का नाम शामिल है. अब इस वीक जिस कंटेस्टेंट का सफर खत्म हुआ है, वो कोई और नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शहजादा धामी है. सोशल मीडिया हैंडल बिग बॉस तक ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, शहजादा धामी #BiggBoss18 के घर से बाहर हो गए हैं. ये खबर वाकई दर्शकों के लिए चौंकाने वाली है.

Advertisement

रजत दलाल की क्यों लगी क्लास

वीकेंड का वार में सलमान खान ने रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई. भाईजान ने उनसे बात करते हुए कहा, ‘रजत आपकी जो हेडलाइन होती है वो बहुत सही होती है, लेकिन मैटर अजीब सा हो जाता है. आपको बाहर के कुछ कमेंट्स दिखाते हैं, तब आपको रियालिटी चेक मिलेगा…कमेंट्स में लिखा है, ‘रजत बाउंसर और बॉडीगार्ड, कल जिस लड़की की बेइज्जती कर रहा था, आज उसका रखवाला बन गया है.’

ऐलिस कौशिक को बताई सलमान खान ने ये सच्चाई

सलमान खान ने ऐलिस कौशिक को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ डिटेल्स शेयर किए. एक्टर ने कहा, ‘ऐलिस करण को आपने बताया है कि बाहर आपको किसी ने प्रपोज किया है…लेकिन जिसकी आप बात कर रही हैं, वह अलग ही इंटरव्यू दे रहा है.. ये सुनते ही एक्ट्रेस रोने लगती है और टूट जाती है. इधर अविनाश मिश्रा ये सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं.

Also Read: Bigg Boss 18: जानें कौन हैं दिग्विजय सिंह राठी, जो घरवालों की बढ़ाएंगे टेंशन, सलमान खान के शो में होगा खूब हंगामा



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement