बटियागढ़ में करोड़ों रुपए से बन रहे वॉयस हॉस्टल को लगी भ्रष्टाचार की नजर
बटियागढ़ में करोड़ों रुपए से बन रहे वॉयस हॉस्टल को लगी भ्रष्टाचार की नजर
दमोह जिला के बटियागढ़ जनपद के बाईपास चौराहे पर बना रहे । करोड़ों रुपए से एक बॉएस हॉस्टल जिसमे में लग चुकी है भ्रष्टाचार की नजर । मैं आपको बता दूं । रोड से नीचे नाला है और नाले से नीचे हॉस्टल । आखिर कार किस प्रकार से इंजीनियर लोगों ने स्ट्रक्चर बनाया है कि आज वॉइस हॉस्टल हैंड ओवर होने से पहले हॉस्टल भ्रष्टाचार की भेट चढ़ने लगा है
क्योंकि हॉस्टल की पोल खुलने लगी है। मैं आपको बता दूं कि वॉइस हॉस्टल में जो काम चल रहा है वह बहुत ही गुणवत्ता ही काम चल रहा है। मैं आपको बता दूं की नाले के पास जो बाउंड्री बनी हुई है उसमें उसके बाहर जो पिचिंग की गई है वह पिचिंग पहले ही बारिश में धस चुकी है और हॉस्टल का पानी बाहर निकालने के लिए दो से चार खाचा बनाए गए थे ताकि बरसात का पानी हॉस्टल में से खाचे के माध्यम से बाहर निकल सके । लेकिन मैं आपको बता दूं यहां उल्टा दिख रहा है नाले का पानी उल्टा खाचे के द्वारा सीधा हॉस्टल में भर गया है जिसे सीधा-सीधा यही साबित हो रहा हैं कि जो भी काम किया गया है वह जल्द बाजी में किया गया है अब हजारो सवाल खड़े हो रहे है की जब पहली ही बारिश में यह हाल है तो आगे चलकर क्या होगा। क्या जिला प्रशासन इस हॉस्टल का निरीक्षण करेगा। या यू ही अनदेखा कर दिया जाएगा