हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार व पुष्पेन्द्र पांडेय कि रिपोर्ट
एक पेड़ अपने अपने माता-पिता के नाम
नगर के कुछ समाजसेवी 6 दिन सरकारी सेवाएं दे रहे इसके बाद सातवें दिन रविवार को मुक्तिधाम में सेवा दे रहे यह होते हैं समाजसेवी
हटा जिला दमोह
दमोह जिले के हटा तहसील से विशेष खबर कई वर्षों से समाजसेवियों के द्वारा रविवार के दिन नगर के समाजसेवियों के द्वारा प्रतिदिन श्रमदान करते आ रहे हैं
जैसे साफ सफाई पौधे लगाना मुक्तिधाम के कोने-कोने को साफ करना पौधे लगाए गए उनकी देख-देख करना कहां किस प्रकार की पौधों को जरूरत पड़ रही देख रेख करना
इसी श्रृंखला के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम चल रहा है
नगर गौरीशंकर मंदिर के समीप जहां पर लोग उपकाशी के नाम से जानते हैं जैसा कि मुक्तिधाम में बताया मनुष्य को कितनी भी परेशानी हो अगर वह है मुक्तिधाम मैं अगर 5 मिनट गुजार लेता है तो उसका मन शांत हो जाता है
इसलिए मुक्तिधाम में लगातार समाजसेवियों के सहयोग से प्रतिदिन व रविवार के दिन वृक्षारोपण से लेकर श्रमदान कर रहे हैं
जैसा कि सभी लोगों को पता है जब मुक्तिधाम की सेवा करने में समाजसेवी जुटे हुए है तब मुक्तिधाम में श्रमदान करने वालों की संख्या कम थी
आज की स्थिति में देखा जाए तो कम से *250* से *300* लोग मुक्तिधाम सेवा समिति में जुड़े हुए लोग श्रमदान में सहयोग कर रहे हैं
*शिवशंकर कुशवाहा* ने बताया मुक्तिधाम में सभी समाजसेवियों ने मां पिताजी के पुण्यतिथि पर सभी के सहयोग से पौधारोपण किया गया और कहा सभी समाजसेवियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने जन्मदिन शादी की सालगिरह एवं माता-पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर वृक्षारोपण जरूर करें
एक वृक्ष भी लगेगा और माता-पिता को शांति भी मिलेगी
और प्रगति को हरा भरा करें एवं पर्यावरण सुरक्षित करें
चंपी चौरसिया ने बताया मनोज साहू की माताराम की पुण्यतिथि एवं उपाध्यक्ष जी के पिता की पुण्यतिथि पर हटा मुक्तिधाम में नीम जामुन का वृक्ष लगाए और कई वर्षों से लगातार वृक्षारोपण जारी है
नगर के वरिष्ठ समाजसेवी *राजाराम गोस्वामी के द्वारा मुक्तिधाम में उपस्थित समाजसेवियों को शपथ दिलाई गई
मुक्तिधाम में लगाए गए पौधों को पेड़ बनाएंगे एवं मुक्तिधाम को हरा भरा बनाएंगे
मुक्ति धाम के समाजसेवी सोनू पंडा के द्वारा अपनी दादी-दादी कि स्मृति व माँ के नाम तीन वृक्षों का पौधारोपण किया गया वही हरिकांत सराफ के द्वारा जामुन का वृक्ष गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान के साथ पौधा रोपण किया गया *उमाकांत कुडे़रिया* के द्वारा पीपल का वृक्ष लगाया गया,
सभी ने ठाना है मुक्तिधाम को हरा भरा बनाना है
आज के श्रमदान में
उपस्थित नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम गोस्वामी,बद्री प्रजापति, अशोक चंपी चौरसिया, मुन्नीलाल पाराशर, नारायण *शिक्षक कामता अमृत* हेमंत कबीर तंतुवाय,राजा बाबू विश्वकर्मा ,पुष्पेंद्र मोनू पांडे, केशव प्रजापति, धर्मेंद्र सेन,सोनू पंडा, ओमकार उपाध्याय, उमाकांत कुरेरिया ,मनोज साहू ,अंशु रैकवार,राजा सनकत,कैलाश रैकवार, संजू सेन,छोटू गनेश रैकवार,डब्बू रैकवार, हरिकांत सराफ,रियल अग्रवाल,अंचल जैन, मुक्तिधाम परिवार
आदि समाजसेवी उपस्थित रहे