सरस्वती संगीतालय परिसर प्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की पूजा वंदना अर्चना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर रजनीकांत ने कहा
मेरी सनातन संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान। आज प्रत्येक क्षेत्र में नारी अपना स्थान बना रही है मातृशक्ति ज्ञान की देवी जगत जननी मां सरस्वती हम सबका कल्याण करें। नवरात्र में हम सब मां के नौ रूपों को पूजिते हैं नारी में हम जैसा रूप देखना चाहते हैं वैसा हम देख पाते हैं हमारी इंद्रियां उन्हीं रूप को हमें दिखलाती हैं नारी में ममता है इसीलिए वह मां है नारी में दिल है इसीलिए वह दुर्गा है नारी में क्रोध है इसीलिए वह काली है नारी में स्वाभिमान है इसीलिए वह सरस्वती है नारी में संतोष है इसीलिए वह स्त्री हैं नारी में पवित्रता है इसीलिए वह पत्नी है नारी में अमृत है इसीलिए अर्धांगिनी है नारी में अमृत तो है इसके लिए वह अपराजिता है नारी में बीज है इसीलिए वह ब्रह्मांड नारी ही सब कुछ है नारी के बिना कुछ नहीं नारी में मांमत्व प्यार है व बहन है। सरस्वती संगीतालय प्रयागराज चन्द्र कान्त मालवीय जीने सौभाग्य प्राप्त कराया संचालक चंद्रकांत मालवीय जी का हम हृदय से अभिनंदन वह वंदन आपका करते हैं कि आपने ऐसे पुनीत कार्य में मुझे बुलाकर अवसर दिया आपके द्वारा सनातन संस्कृति को बढ़ाने में अहम योगदान दिया जा रहा है आपके सांगितले में पढ़े हुए बच्चे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आज अपना नाम रोशन कर रहे हैं इस अवसर पर चंद्रकांत मालवीय रजनीकांत श्रीवास्तव गरिमा तिवारी ़आस्था तिवारी ़दिब्य मिश्रा ़ शुभा मालवीय चन्द्र शेखर मिश्रा जागृति मालवीय आशीष मालवी पूनम वर्मा गौरी गुप्ता अशोक गुप्ता ममता मालवीय रतन मालवीय आदि ने पूजा में सहभागिता की