बृजमनगंज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर वार्ड नं 8 छत्रपति शिवाजी नगर, चैनपुर में युवकों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। सोमवार की रात दही से भरी मटकी फोड़ी गई और मटकी फूटते ही जय श्रीकृष्ण की गूंज होने लगी।
इस खास मौके पर मटकी फोड़ने का आयोजन वार्ड की ही जनता द्वारा किया गया। इसमें वार्ड के युवकों ने डीजे म्यूजिक पर पिरामिड बनाकर दही मटकी तोड़ने के लिए कई प्रयास किया। प्रयास के अंत में जब मटकी फूटी तो जय श्री कृष्णा के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो गया इस दौरान इन्द्रेश यादव ,रमेश यादव ,अखिलेश, सर्वदेव यादव, र्ओमप्रकाश यादव, आदर्श, मिठ्ठू ,विष्णु यादव, कमाल, श्यामूयादव,रविंद्र यादव, आशीष यादव,हिमाशु यादव आदि मौजूद रहे।
Homeमटकी फूटते ही जय श्रीकृष्ण की गूंज