Ram Charan:एक्टर ने कहा शंकर सर को बोलने वाला था कि मुझे या मेरे पिता को लेकर फिल्म बनाइए



ram charan :आज मुंबई में पैन इंडिया फिल्म ‘गेम चेंजर’ की प्रमोशनल प्रेस मीट होस्ट की गई थी. इस फिल्म से जुड़े लोग इस पॉलिटिकल थ्रिलर को एक लार्जर दैन लाइफ एंटरटेनर सिनेमाई अनुभव करार देते हैं.जो दर्शकों को मैसेज देने के साथ -साथ भरपूर मनोरंजन भी करेगी. शंकर द्वारा निर्देशित और राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म 10 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.

काफी समय से शंकर सर के साथ काम करना चाहता था

इस प्रेस मीट में बात करते हुए फिल्म के अभिनेता रामचरण ने बताया कि शंकर सर के साथ काम करने की ख्वाहिश एक अरसे थी.उन्होंने थ्री इडियट्स का तमिल रीमेक बनाया था. उसके प्रमोशनल इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर गया था. उस दौरान मेरा बहुत मन हो रहा था कि शंकर सर को पूछूं कि आप हमेशा तमिल फिल्म क्यों बनाते हैं. कभी तेलुगु फिल्म भी बनाइये. मुझे नहीं तो मेरे सुपरस्टार पिता को लीजिये या फिर और किसी कंटेम्पररी स्टार्स को. ये सब मैं बोलना चाहता था, लेकिन बोल नहीं पाया क्योंकि हिम्मत नहीं हुई. मैं आरआरआर के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग कर रहा था. रामोजी राव स्टूडियो में शूटिंग हो रही थी. निर्माता दिल राजू मुझसे मिलने आये थे और उन्होंने मुझे गेम चेंजर फिल्म के बारे में बताया और यह भी बताया कि इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी शंकर सर संभाल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि मेरे पिता को यह बात कैसे लगेगी कि मुझे शंकर सर के साथ उनसे पहले काम करने का मौक़ा मिल गया. मैं खुद को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं

Advertisement

शंकर सर और राजमौली दोनों ही टास्क मास्टर हैं

राजमौली सर की फिल्म आरआरआर के बाद मैंने शंकर सर की फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग शुरू की. दोनों ही निर्देशकों में समानता की बात करूं,तो दोनों ही बहुत बड़े टास्क मास्टर हैं. दोनों को फिल्म से जुड़े हर किसी के साथ बहुत उमीदें हैं. दोनों ही आपको रिलैक्स होने के लिए टाइम नहीं देते हैं. मैं एक छोटा सा उदाहरण देना चाहूंगा. शूटिंग शुरू ही होनेवाली थी. शंकर सर ने कहा कि राम कॉफी पियेगा. मैंने हां कह दिया. वह कॉफी पीते हुए मुझे बहुत ध्यान से देख रहे थे. थोड़ा अजीब भी मुझे लग रहा था. तभी उन्होंने अस्सिटेंट डायरेक्टर को बुलाया और उनका टैब लाने को कहा मुझे समझ आ गया कि वह अभी भी अपना काम ही कर रहे हैं. उन्होंने मेरा हेयर स्टाइल दिखाते हुए कहा कि जैसा मैं चाहता हूं. उससे यह थोड़ा अलग है. आप यकीन नहीं करेंगे कि जो तस्वीर उनके टैब में थी. उससे सिर्फ 5 परसेंट का ही फर्क था. आप समझ सकते हैं कि वह कितने पर्टिकुलर हैं. शूटिंग के वक्त मुझे यह बात भी मालूम पड़ी कि सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि वह रजनीकांत सर और कमल हसन सर के साथ भी इतने ही पर्टिकुलर हैं. उन्हें जो चाहिए. वो चाहिए.वो अपने विजन के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं.मौजूदा समय में हम पैन इंडिया का कांसेप्ट के बारे में बहुत ही सुनते और पढ़ते हैं,लेकिन असल में हमारे देश का पहला पैन इंडिया फिल्म मेकर शंकर सर हीहैं. ग्लोबल ऑडियंस की नब्ज को वह समझते हैं.

फिल्म रिलीज में इतना गैप मैं नहीं चाहता

अभिनेता रामचरण की पिछली रिलीज राजामौली के साथ फिल्म आरआरआर थी.जो सिनेमाघरों में 2022 में रिलीज हुई थी. उस फिल्म के बाद रामचरण की गेम चेंजर अब सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस लम्बे अंतराल पर रामचरण ने इस प्रेस मीट में कहा कि मैं भी नहीं चाहता हूं. मैं तो चाहता हूं कि मेरी एक के बाद एक फिल्म रिलीज हो लेकिन पता नहीं कैसे गैप आ जाता है. मैं प्लान करके गैप नहीं करता हूं.



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement