गरीबों के हित में निशुल्क सिटी स्कैन की सुविधा देना सरकार के द्वारा उठाया गया बेहतर कदम (महापौर गणेश केसरवानी)
महापौर ने काल्विन में निशुल्क सिटी स्कैन का शुभारंभ किया — अभिषेक गुप्ता
9 फरवरी प्रयागराज,महापौर गणेश केसरवानी ने मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के वर्चुअल उपस्थिति में निःशुल्क सिटी स्कैन का शुभारंभ किया
महापौर ने इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक को बधाई दी और मा0 उपमुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रयागराज के काल्विन में नि:शुल्क सिटी स्कैन देना, प्रयागराज वासियों को एक बेहतर और लाभदायक सुविधा प्रदान करेगा तथा प्रयाग के गरीबों के हित में किए जाने वाले कार्यों की फेहरिस्त में एक और अध्याय जुड़ा निशुल्क सीटी स्कैन से निश्चित प्रयाग के गरीबों का लाभ होगा ।
उद्घाटन में डॉक्टर नाहिदा के0 सिद्धकी प्रमुख अधीक्षक काल्विन मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता गिरिजेश मिश्रा राजेश केसरवानी अमर सिंह पार्षद विजय मल्होत्रा ,अपूर्व चंद्रा , वीरू सोनकर , बादल केसरवानी आयुष अग्रहरि आदि रहे