अवंती बाई मूर्ति स्थल बरोदा स्वामी भव्य कार्यक्रम समारोह संपन्न गूंज उठा अवंतीबाई की जयकारों से क्षेत्र न्यूज़ समाचार’ ” जखौरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत बरोदा स्वामी में तलैया बस स्टैंड पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरोदा स्वामी के सामने वाले ग्राउंड में भव्य श्री वीरांगना अवंती बाई लोधी जयंती कार्यक्रम शोभा यात्रा का भव्य कार्यक्रम व जयंती मनाई गई है अतः पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने वाले ग्राउंड में ही अवंती बाई की मूर्ति की सहमति बनी समस्त ग्राम बरोदा स्वामी व क्षेत्र से पधारे हुए अतिथि के द्वारा स्थान मूर्ति के लिए ग्राउंड दिया गया है इसमें सभी की सहमति बनी इस ग्राउंड में श्री अवंती बाई का भव्य कार्यक्रम एवं जयंती मनाई गई है जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री कल्पनीत सिंह लोधी प्रधान जी जखौरा अर्जुन सिंह प्रधान जी चितरा बृजेंद्र सिंह लोधी प्रधान भडरा रतिराम लोधी भडरा रूपनारायण मास्टर विजय सिंह ठेकेदार कमल सिंह ठेकेदार सुजान सिंह मुखिया राधेश्याम मुखिया अर्जुन मुखिया धीरज सिंह लोधी अध्यापक घिसौली सहदेव अध्यापक लखन सिंह लोधी कमलेश सिंह लोधी तीरथ सिंह लोधी भरत सिंह लोधी सियाराम लोधी कल्याण लोधी धीरज लोधी नंदराम लोधी सुखलाल लोधी ईश्वर दास लोधी सुग्रीव लोधी ननोरा प्रधान जी अवधेश सिंह अवतार सिंह डॉक्टर साहब कैलाश नेताजी के. जी. राजपूत सीलचंद्र नेताजी रामपाल नेता धर्मेंद्र नेताजी जखौरा गरीबदास लोधी जिसमें सभी पधारे हुए सभी ने बढ़-कर के हिस्सा लिया श्री अवंती बाई की जयकारा से गूंज उठा क्षेत्र समर्थ ग्राम बरोदा स्वामी क्षेत्रवासी सभी इस भव्य कार्यक्रम में मौजूद रहे हैं ””मानवाधिकार मीडिया टीम”” जखोरा ललितपुर
Homeवीरांगना अवंती बाई मूर्ति स्थल बरोदा स्वामी भव्य कार्यक्रम समारोह संपन्न गूंज उठा अवंती बाई की जयकारों से क्षेत्र