माघ मेला 2024 के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति के दृष्टिगत की गई विभिन्न व्यवस्थाएं –अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
मेला क्षेत्रफल – 786 हे0
सेक्टरों की संख्या – 5
घाटों की लर्म्बाइ – लगभग 3300 ft
(सभी सेक्टर में घाट बनाए गए हैं, 8 प्रमुख घाट हैं। आगे के स्नान पर्वों के दृष्टिगत घाट बढ़ाए जाएंगे)
पान्टून पुल – 6
संस्थाओं की संख्या 4300़
डीप वाटर बरैरकेर्डिंग 3.5 km लगभग
रीवर लाइन 02 km
खोया-पाया केन्ट्र 07
चेकर्ड प्लेट मार्ग – 85 कि0मी0
सब स्टेशन का निर्माण – 21
एलईडी स्ट्रीट लाइट – 18000
अस्पताल – 2 अदद, 20 बेडद्ध
प्राथमिक उपचार केन्द – 10
बीएलएस एम्बुलेन्स 28
एएलएस एम्बुलेन्स 2
जन शौचालय – 1800
संस्थागत शौचालय – 12000
मूत्रालय – 1815
लाइनर बैग्स 500000
जोन 03
सर्किल 08
थाना 14
चौकी 41
फायर स्टेशन 14
फायर वाच टॉवर 14
सेन्ट्रल कन्ट्रोल टॉवर 01
Plugin Install : Subscribe Push Notification need OneSignal plugin to be installed.