मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट ।
चोरों के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात, एक लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर, 22 जिंदा कारतूस 32 बोर व 04 खोखा कारतूस 12 बोर व नकद रुपये हुए बरामद।थाना कोतवाली सदर पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने किया चोरी की घटना का खुलासा। कार्यवाही का विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31.01.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 53/24 धारा 457/380 भा0दं0वि0 का अनावरण करते हुए जद्दू के मुर्गी फार्म ग्राम बरवट से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सोने व चांदी के जेवरात, एक लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर व 22 जिंदा कारतूस 32 बोर व 04 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 29.01.2024 को प्रार्थी बृजेश कुमार सिंह पुत्र श्री यदुनन्दन सिंह निवासी पूरन निगर निकट प्रइमरी स्कूल उन्नाव सदर कोतवाली जनपद उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीरी सूचना दी गई कि प्रार्थी की माताजी का देहान्त 21.01.2024 दिन रविवार को दोपहर करीब 12 बजे हो गया था, इसलिए प्रार्थी उसी दिन अपने परिवार के साथ अपने गांव जुनैदपुर पोस्ट अटवा थाना माखी जिला उन्नाव चला गया था। वहां उनके क्रिया क्रम में शामिल होकर वहीं पर रह रहा था। आज सुबह दिनांक 29.01.2024 को बच्चों के टेस्ट दिलाने के लिए लगभग 08.00 बजे अपने घर पूरन नगर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है व अन्दर जाकर देखा तो अल्मारी व दरवाजे के ताले टूटे पड़े थे। देखने पर पता चला कि अलमारी रखे दो हार वजन लगभग 70 ग्राम 05 चैन सोने की वजन लगभग 75 ग्राम 05 अंगूठी जेन्टस वजन लगभग 25 ग्राम 06 अंगूठी लेडीज वजन लगभग 15 ग्राम एक मंगल सूत्र सोने का वजन लगभग 25 ग्राम, चांदी की दो पेटी लगभग 1 किग्रा व 06 जोडी चांदी की पायल वजन लगभग 250 ग्राम, NP 32 बोर रिवाल्वर लाइसेन्सी, 30 कारतूस व 45000 रूपये चोरी हो गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 53/24 धारा 457/380 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 24/25.01.2024 की रात में करीब 1.30 बजे रात्रि में चोरी के इरादे से हम चारो लोग कब्बाखेडा स्थित वादी के मकान में ताला तोड़कर घुसे थे तथा वहां से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर व 22 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व सोने चांदी के जेवरात व नगद रूपये चोरी किये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.लकी उर्फ इंजमाम हुसैन पुत्र अनवर हुसैन उम्र करीब 22 वर्ष नि0 147/14 काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव ।
2.फैजान पुत्र रफीक उम्र करीब 20 वर्ष नि0 11/13 काशीराम कालोनी नि0 थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव हालपता दरोगाबाग थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव ।
3.आरिफ पुत्र सीबू उम्र करीब 19 वर्ष नि0 30/11 काशीराम कालोनी थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव ।
4.एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
आपराधिक इतिहासः- लकी उर्फ इंजमान
- मु0अ0सं0 300/23 धारा 60 Ex Act थाना कोतवाली उन्नाव
- मु0अ0सं0 770/17 धारा 60 Ex Act थाना गंगाघाट उन्नाव
- मु0अ0सं0 119/19 धारा 379/411 भादवि थाना बीघापुर उन्नाव
- मु0अ0सं0 73/21 धारा 294 भादवि थाना माखी उन्नाव
- मु0अ0सं0 53/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
आपराधिक इतिहासः- फैजान पुत्र रफीक
- मु0अ0सं0 193/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना सफीपुर उन्नाव
- मु0अ0सं0 194/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना सफीपुर उन्नाव
- मु0अ0सं0 195/23 धारा 379/411/414 भादवि थाना सफीपुर उन्नाव
- मु0अ0सं0 310/23 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना सफीपुर उन्नाव
- मु0अ0सं0 53/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
आपराधिक इतिहासः- बाल अपचारी
- मु0अ0सं0 309/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
- मु0अ0सं0 1052/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
- मु0अ0सं0 53/24 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली उन्नाव
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद रिवाल्वर 32 बोर मय 22 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
- एक बेल्ट में 04 अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
- एक अदद चेन सोने की ।
- एक अदद अंगूठी सोने की
- एक जोडी कान की बाला सोने का ।
- एक अदद लाकेट सोने का ।
- एक जोडी कान का टफ्स सोने के ।
- एक अदद गदा सोने का ( लाकेट )
- एक जोडी पायल चांदी की ।
- एक अदद पायजेब चांदी की ।
- एक अदद कमर पेटी चांदी की ।
- 02 अदद कंगन चांदी के ।
- 04 अदद पुराना सिक्का चांदी के ।
- कुल 3270 रूपये नगद बरामद ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- निरीक्षक श्री राजेश यादव थाना कोतवाली सदर
- उ0नि0 श्री अरूण कुमार सिंह थाना कोतवाली सदर
- हे0का0 भालचन्द्र थाना कोतवाली सदर
- हे0का0 प्रभाकर राय थाना कोतवाली सदर
- हे0का0 संजीव यादव थाना कोतवाली सदर
- का0 राजेश यादव थाना कोतवाली सदर
एसओजी टीम-
- निरीक्षक श्री शरद कुमार प्रभारी एसओजी जनपद उन्नाव ।
- हे0का0 आशीष मिश्रा एसओजी जनपद उन्नाव ।
- हे0का0 सुनील कुमार एसओजी जनपद उन्नाव ।
- हे0का0 सत्येन्द्र कुमार एसओजी जनपद उन्नाव ।
- का0 गौरव कुमार एसओजी जनपद उन्नाव ।
- का0 विकास सिंह एसओजी जनपद उन्नाव ।
- का0 रवि कुमार एसओजी जनपद उन्नाव ।
सर्विलांस टीम-
- का0 राधेश्याम सर्विलांस सेल जनपद उन्नाव ।