पीडब्ल्यूएस परिवार के हस्ताक्षर अभियान के बाद आबकारी मंत्री ने मांसाहारमुक्त मदिरामुक्त अयोध्या का किया ऐलान
— धार्मिक स्थलों को मांसाहारमुक्त मदिरामुक्त बनाने का पीडब्लयू lएस अभियान।
अयोध्या धाम। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) द्वारा पूरे भारतवर्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाकर अयोध्या धाम को मांसाहारमुक्त मदिरामुक्त बनाने की अभियान को जबरदस्त सफलता मिलने के क्रम में अब सूबे के आबकारी मंत्री ने भी अयोध्या को मांसाहारमुक्त मदिरामुक्त बनाने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम परिक्षेत्र को मांसाहारमुक्त मदिरामुक्त बनाने के लिए पूरे भारतवर्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमें सभी राज्यों के राष्ट्रभक्त समाजसेवी हिंदुस्तानी साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इस सफ़ल हस्ताक्षर अभियान के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया व सभी जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की गई थी कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम परिक्षेत्र को मांसाहारमुक्त व मदिरामुक्त बनाया जाए। पीडब्ल्यूएस परिवार के सफल हस्ताक्षर अभियान के बाद वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार में आबकारी मंत्री ने अयोध्या धाम के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मांसाहार मुक्त मदिरामुक्त बनाने का ऐलान किया है। इससे पीडब्ल्यूएस परिवार व उसके समर्थकों ने भारी खुशी प्रकट किया है।