पीडब्ल्यूएस परिवार ने मांस-मदिरा मुक्त अयोध्या परिक्षेत्र के लिए आबकारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया
— संगठन का देश व्यापी सफल हस्ताक्षर अभियान।
— मांस-मदिरा मुक्त धार्मिक क्षेत्र के लिए अभियान।
अयोध्या। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) द्वारा मांस – मदिरा मुक्त श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र हेतु चलाए गए देश व्यापी हस्ताक्षर अभियान के सफलता के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के आबकारी मंत्री द्वारा मांस – मदिरा मुक्त अयोध्या की घोषणा का स्वागत करते हुए संगठन ने आबकारी मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद व्यापित किया है।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्यूएस परिवार द्वारा अपने पदाधिकारियों, सदस्यों व वॉलिंटियर्स द्वारा पूरे भारतवर्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई थी कि वह श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र को मांस -मदिरा मुक्त परिक्षेत्र बनाएं।इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश राज्य के आबकारी मंत्री द्वारा 84 कोसी अयोध्या परिक्षेत्र को मांस – मदिरा मुक्त परिक्षेत्र घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए संगठन ने आबकारी मंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा विश्वास जताया है इसी तरह उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक नगरों वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा व चित्रकूट को भी मांस – मदिरा मुक्त परिक्षेत्र बनाया जाएगा।