श्री राम के रास्ते पर चलकर भारत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है (सांसद रीता बहुगुणा जोशी)
दिव्य राम कथा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का हुआ आयोजन — अभिषेक गुप्ता
4 जनवरी प्रयागराज,दिव्य श्री राम कथा का सफलता एवं कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में राम कथा के आयोजन में लगे दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन एवं दिव्य श्री राधा सखी मंडल के कार्यकर्ताओं को सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने दिव्या राम कथा कार्यकर्ता सम्मान समारोह के अवसर पर सम्मानित किया और कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं अध्यात्म के रास्ते पर चलकर ही भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है जिसका सच्चा मार्गदर्शन राम कथा कराती है और कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं के द्वारा 14 वर्षों से लगातार राम कथा एवं भागवत कथा कराना प्रभु श्री राम की कृपा से ही हो रहा है
इस अवसर पर मिशन के प्रभारी राजेश केसरवानी ने सांसद रीता बहुगुणा जोशी जी को अंग वस्त्रम पहनाकर एवं कर्तव्य चिंतन की पुस्तिका देकर सम्मानित किया और मिशन के सभी कार्यकर्ताओं एवं राम कथा में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं के प्रति आभार जताया
अभिनंदन समारोह में प्यारेलाल जायसवाल, अजय जायसवाल, अभिलाष केसरवानी, साधना चतुर्वेदी, ऊषा केसरवानी, संतोष चौरसिया,कुसुम केसरवानी, अजय अग्रहरि, सुदीप पाठक,रतन अग्रवाल,प्रबोध मानस, सुमित केसरवानी, आयुष श्रीवास्तव,सचिन गुप्ता, अरुण जायसवाल,एवं मिशन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे