मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-80/सी0ई0ओ0-6-60/6-2022 दिनांक-17 जनवरी, 2024 के साथ भारत निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या-491 /ECI/LET/FUNC/SVEEP-I/NVD/2023 Date: 8th January, 2024 द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर अथवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ’वोट जैसे कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ Nothing like voting, I vote for sure’ के विषय पर विभिान्न गतिविधियों यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन सुनिश्चित किया जाये एवं दिनांक-25 जनवरी, 2024 पूर्वान्ह 11ः00 बजे अथवा अपनी सुविधानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्तानुसार दिनांक-25 जनवरी, 2024 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में गतिविधियों एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम दिनांक-24 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जा सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित कराने का कष्ट करें। साथ ही साथ आयोजित कराये गये कार्यक्रम की एक-एक फोटो इस कार्यालय को भेजवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
(हर्षदेव पाण्डेय)
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/
उप जिला निर्वाचन अधिकारी,
प्रयागराज।