अयोध्या में प्रभु श्रीरामजी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में सनातन संस्था के विविध उपक्रम कार्यान्वित !
वाराणसी - 500 वर्ष की प्रतीक्षा के उपरांत कल के पावन दिन अयोध्या में श्रीरामलला विराजमान हुए । इस उपलक्ष्य में हिन्दुओं को धर्म की शिक्षा देने के उद्देश्य से अनेकों वर्षों से सेवारत सनातन संस्थाद्वारा विविध उपक्रम चलाए गए । श्रीरामजी के प्रति सभी की भाव-भक्ति बढे, इस हेतु उत्तर प्रदेश के विविध जिलों के मंदिर जैसे अयोध्या, वाराणसी, भदोही, सैदपुर, जौनपुर के मंदिर में श्रीरामनाम संकीर्त्तन किया गया । श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठापना के उपलक्ष्य में ८ दिनों तक ऑनलाइन के माध्यम से श्रीरामजी की गुण-विशेषताएं बताई गईं तथा श्रीरामजी के नाम का अर्थात श्रीराम जय राम जय जय राम का जप किया गया । श्रद्धालुओं को श्रीरामजी के संकीर्त्तन से बहुत आनंद मिला । साथ ही भदोही, सैदपुर, नटवा में मंदिरों की स्वच्छता की गई । श्रीराम जी के विषय में श्रद्धालुओं को शास्त्रीय जानकारी मिले इस उद्देश्य से सनातन संस्था की ओर से ग्रंथ प्रदर्शनी भी लगाई गई । श्रीराम जी के नामजप की पट्टियां तथा उनके सात्विक फोटो का भी वितरण श्रीराम भक्तों में किया गया । सनातन संस्था की ओर से हम भी धर्माचरण कर रामराज्य की प्रजा के समान सात्विक बने, ऐसे आवाहन भी किया गया ।
आपकी विनम्र
श्रीमती प्राची जुवेकर
सनातन संस्था