मोदी सरकार का लक्ष्य सशक्त किसान समृद्धि भारत (कामेश्वर सिंह) — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
भाजपा किसान मोर्चा प्रयागराज महानगर की ग्राम परिक्रमा यात्रा की बैठक थार्न हिल रोड सिविल लाइन किसान मोर्चा महामंत्री सनी सिंह के आवास पर आयोजित की गई बैठक के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के कामेश्वर सिंह ने कहा कि ग्राम परिक्रमा अभियान गांव गरीब और किसान भाइयों के विकास के लिए समर्पित है उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य सशक्त किसान और समृद्धि भारत के निर्माण के लिए है और इसी लक्ष्य को साधने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 की आर्थिक मदद पहुंचा रही है, और किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कर करोड़ों किसानों को 4.7 लाख करोड़ का रेट उपलब्ध कराने का काम किया और गेहूं की एमएसपी में 63.5% और धान की एमएसपी पर 66% की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की और उत्तर प्रदेश में अब तक 352.52 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए, एवं 77595 करोड़ की 99 सिंचाई परियोजनाओं की शुरुआत की गई वित्तीय वर्ष 2023=24 में उत्तर प्रदेश में 79 सिंचाई परियोजनाएं पूर्ण की गई और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 2.63 करोड़ किसानों को 64694 करोड रुपए हस्तांतरित किए गएऔर आगे उन्होंने कहा इन सभी योजनाओं को हम ग्राम परिक्रमा के तहत किसान भाइयों के घर-घर जाएंगे और उनकी बुनियादी समस्याओं को सुलझाने का काम करेंगे उन्होंने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में देश के सभी किसान भाई भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में ग्राम परिक्रमा यात्रा के संदर्भ में अब तक हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई
बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेश सिंह पटेल ने किया और संचालन महामंत्री सनी सिंह ने किया
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, जिला मंत्री अश्वनी सिंह,रोहित शर्मा संजय सिंह, संदीप यादव ,हरिकेश बहादुर, दिव्यांशु त्रिवेदी , शारदा ओझा, लाल बाबू,एवं सैकड़ो की संख्या में आए किसान मोर्चा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह जी का स्वागत किया