झांसी-देश व प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुये छात्रो की परीक्षाओ के मद्देनजर रखते हुये तथा भावी लोक सभा चुनाव में प्रशासन व समाज के राजनैतिक पार्टियों से सम्बन्धित व्यक्तियों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये समयावधि कम होने के कारण रायकवार समाज महासभा जिले महानगर व महावीर मन्दिर लक्ष्मीगेट बाहर रायकवार समाज मन्दिर के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से तद्ध समिति निर्णय करते हुये निम्न पदाधिकारियों की घोषणा करती है जो निम्न प्रकार हैं-
जिलाध्यक्ष श्री मंगेश रायकवार महागनर,*जिला अध्य्क्ष डॉ सुभाष रायकवार,ग्रामीण *महामंत्री श्री कौशल कुमार रायकवार,जिला मीडिया प्रभारी श्री गोविंद रायकवार मिनी* कोषाध्यक्ष सुनील रायकवार, महासचिव नीतिन रायकवार, वरिष्ठ महासचिव रामू रायकवार मऊरानीपुर, दो तहसील सहित उपाध्यक्ष रमेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार निषाद मऊरानीपुर, संयुक्त मंत्री छोटेलाल राकयवार, मनीष रायकवार, नीरज कश्यप बी०एच०ई०एल० सुनील रायकवार मऊरानीपुर, बबीना संयुक्त मंत्री महेन्द्र रायकवार एडवोकेट बबीना, संगठन सचिव रमेश रायकवार, आय-व्यय निरीक्षक विशाल रायकबार
जिला महिला कमेटी–
श्रीमती श्यामा रायकवार संरक्षक,श्रीमती पुष्पा रायकवार अध्यक्ष*, श्रीमती संतोषी रायकवार, माही कश्यप महामंत्री, नीतू राकयवार कोषाध्यक्ष,
इसके साथ ही महावीर रायकवार मन्दिर लक्ष्मीगेट बाहर के *अध्यक्ष के रूप में श्री शोभाराम रायकवार उर्फ बबंडर बाबा* अध्यक्ष, सुरेश रायकवार प्रबंधक, अशोक रायकवार उपाध्यक्ष, डॉ० मंगल संयुक्त सचिव इसके साथ ही 60 वर्षों से समाज की सेवा में कार्यरत पूर्व जिलाध्यक्ष समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष समाज के पितामाह एवं लोक अदालत के पूर्व सदस्य श्री सीताराम जी को समाज का मोदी घोषित कर अंकित किया गया नन्दनपुरा मन्दिर को कब्जे से मुक्त कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीमती
भवदीय
मीरा रायकवार, श्री सीताराम रायकवार, सहायक चुनाव अधिकारी नाथूराम रायकवार, ईजी अशोक रायकवार, भरत कश्यप, जेपी रायकवार लोगो सहित जिले 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।