विजय वर्मा (मंडल क्राइम संवाददाता)
उन्नाव। श्री सांवरिया परिवार सेवा समिति ने रविवार को विशाल भव्य सतरंगी निशान शोभा यात्रा निकाली। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत हुआ। श्री श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पण किए।
शुक्लागंज राजधानी मार्ग स्थित राधा कृष्ण मंदिर में निशांत ध्वज की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई । बाबा श्याम रथ पर सवार होकर डीजे व ढोल की थाप के साथ निशान यात्रा प्रारंभ हुई। भक्तों ने यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा राजधानी मार्ग से पानी रोड होते हुआ श्रीनगर श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा में श्याम भक्त श्याम नाम की पताका लिए व 551 निशांत ध्वज श्याम भक्त निशान लहराते हुए । भजनों की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। पूरा क्षेत्र फाल्गुन महोत्सव पर्व पर केसरिया रंग में रंगा दिखा।
फाल्गुन सतरंगी निशान ध्वज यात्रा की धूम पूरे नगर देखने को मिली है। समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह व मीडिया प्रभारी शोभित सिंह ने बताया कि फागुन का माह बाबा श्याम को अति प्रिय है। इसीलिए फाल्गुन उत्सव के तहत
तमाम श्याम प्रेमी एकजुट होकर निशान यात्रा निकलते है। इस दौरान भजन गायक सर्वप्रथम कानपुर के प्रसिद्ध हर्ष गौड़ ने पदयात्रियों व श्याम निशान धारियों को श्याम बाबा के तथा बाला जी महाराज के भजन सुनाते हुए उन्हें स्फूर्ति प्रदान करते रहे व श्याम नाम समा बनाय रखा। साथ ही भजन गायिका सुनील स्नेही ने भजन प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलयुग के बाबा खाटू नरेश। हारे का सहारा है, मेरा श्याम प्रभु व श्रृंगार तेरा बाबा कहो किसने सजाया है तो वहीं भजन गायक राजू कुलकर्णी ने प्रभु का गुणगान करते हुए कहा कि श्याम हमारी पूजा-अर्चना कृपा कर स्वीकार करो भजन पर महिलाएं झूमते नाचते चल रही थीं। ख्याति प्राप्त भजन गायक विशाल कौशिक व अनुज अलबेला,अनुज श्रीवास्तव ने एक के बाद एक भजन वर्षा की और श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के जयकारे व भजनों पर झूम रहे। यात्रा राजधानी मार्ग से होते हुए पोनी रोड के रस्ते श्याम भक्त पैदल नंगे पांव चलकर श्री नगर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। और श्याम प्रभु को निशान अर्पण किए।
यात्रा समापन पर श्री श्याम मंदिर में महा प्रसादी व भंडारे का भी आयोजन किया गया। वही इस दौरान श्याम प्रेमी गौरव सिंह ,संजय सिंह, दुर्गेश सिंह, अंकुर महेश्वरी,अरुण गुप्ता,हरिओम गुप्ता, ऋषभ यादव( गोलू) शोभित सिंह, हर्ष वर्मा,आयुष सक्सेना,हिमांशु गुप्ता,मयंक शर्मा,अनिकेत, गोविंद गुप्ता, पृथ्वी गुप्ता आदि तमाम श्याम प्रेमी यात्रा में उपस्थित रहे ।