पूर्वांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु गठित पूर्वांचल विकास बोर्ड प्रयागराज मण्डल की बैठक सम्पन्न– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
बोर्ड के द्वारा उच्चाधिकारियों को कराये जाने वाले कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने एवं कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश
मा0 उपाध्यक्ष ने मा0 सदस्यों के द्वारा बतायी गयी समस्याओं का शीघ्रता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
मृदा परीक्षण की व्यवस्था पारदर्शी ढंग से ब्लाक स्तर पर कराये जाने के साथ ही उसकी जिओ टैगिंग भी कराये जाने के लिए कहा
मा0 उपाध्यक्ष, पूर्वांचल विकास बोर्ड, उत्तर प्रदेश श्री नरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व मा0 सदस्यगण श्री जयप्रकाश निषाद, श्री परदेशी रविदास, श्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल, श्री विजय विक्रम सिंह, डाॅ0 के0पी0 श्रीवास्तव, श्री अशोक चैधरी, श्री विजय शंकर यादव, श्री जितेन्द्र पाण्डेय, श्री ओम प्रकाश गोयल की उपस्थिति में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में प्रदेश के पूर्वान्चल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु गठित पूर्वान्चल विकास बोर्ड की प्रयागराज मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष ने सभी मा0 सदस्यों से पूर्वांचल का विकास कैसे हो, इसपर सभी सदस्यों से उनके विचार जाने। इसके साथ ही उन्होंने सदस्यों से जनपदों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में मा0 सदस्यों द्वारा बेमौसम बरसात से किसानों को हुए नुकसान, बेलन व शारदा नहर की सिल्ट सफाई के कार्यों में लापरवाही, प्रयागराज शहर के निचले क्षेत्रों में बरसात के मौसम में होने वाले जल-जमाव से आने वाली समस्याओं, मेजा रोड़ पर बंद पड़ी मण्डी परिषद, पेंशन योजनाओं में तकनीकी समस्याओं से कुछ पात्र लोगो को पेंशन योजना का लाभ न मिलने, शंकरगढ़ में पाॅवर प्लांट के लिए कम्पनी द्वारा ली गयी जमीन पर कार्य शुरू न होने तथा प्राथमिक विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई, छुट्टा पशुओं सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया, जिसपर मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को इन सभी समस्याओं के समुचित समाधान कराये जाने लिए के निर्देशित किया।
मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मृदा परीक्षण किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने इस कार्य को ब्लाकों में पारदर्शी ढंग से कराये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्य की जिओ टैगिंग भी कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में बने शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने तथा छुट्टा घूमने वाले पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित कराये जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रयास किए जाने के लिए कहा है। मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने मण्डल में जहां पर भी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसका लगातार निरीक्षण उच्चाधिकारियों को करते रहने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान यदि कहीं पर भी सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाये जाये, तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए, कृतकार्यवाही से अवगत भी कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरूक करने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार आम लोगो के बीच कराये जाने के लिए कहा है। मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने सिल्ट सफाई के कार्य को सही ढंग से कराये जाने के लिए कहा है, जिससे नहरों में टेल तक पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। मा0 उपाध्यक्ष महोदय ने पीएचसी सेंटरों का लगातार निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पीएचसी सेंटरों में चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने पूर्वांचल विकास बोर्ड की निधि से जिन सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हो, उन सड़कों को समयबद्ध रूप से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही इनर रिंग रोड़, राम वन गमन मार्ग, लखनऊ-प्रयागराज सहित अन्य सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति भी जानी। बोर्ड के द्वारा श्रमिकों का रजिस्टेªशन अनिवार्य रूप से किए जाने एवं उनका ई-श्रमकार्ड बनाये जाने के साथ-साथ योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। इसी तरह से मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण कराने तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ-साथ मत्स्य मेला लगाकर पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में मा0 उपाध्यक्ष महोदय तथा मा0 सदस्यों के द्वारा पूर्वांचल विकास बोर्ड का स्थायी कार्यालय पूर्वांचल में बनाये जाने हेतु प्रस्ताव बनाये जाने के लिए कहा है। बैठक के अंत में मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने मा0 उपाध्यक्ष एवं सदस्यगणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मा0 उपाध्यक्ष एवं मा0 सदस्यगणों के द्वारा जो भी निर्देश दिए गए है, उसका अक्षरशः पालन करते हुए विकास कार्यों में और तेजी लायी जायेगी। जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने मा0 उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मा0 उपाध्यक्ष एवं बोर्ड के मा0 सदस्यों के द्वार जो निर्देश दिए गए है, उनका कड़ाई से पालन कराया जायेगा। इस अवसर पर विशेष सचिव नियोजन श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, निदेशक, क्षेत्रीय नियोजन श्री बी0के0 अग्रवाल, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज श्री गौरव कुमार, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व फतेहपुर के मुख्य विकास अधिकारीगण के अलावा मण्डल के अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।