झांसी-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा झांसी का 24वां अधिष्ठापन समारोह शाखा अध्यक्ष नीलेश मोदी, मुख्य अतिथि डा0 एन एस सेंगर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज झांसी (बुन्देलखण्ड प्रांत) , अधिष्ठापन अधिकारी डा0 सी0पी0 गुप्ता, प्रान्तीय अध्यक्ष (बुन्देलखण्ड प्रांत) एवं दीक्षा अधिकारी श्री विनोद जी सरावगी प्रान्तीय महासचिव (बुन्देलखण्ड प्रांत) जी के आतिथ्य में होटल यात्रिक में आयोजित किया गया। भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के पश्चात समारोह का प्रारंभ किया गया।
मंचासीन अतिथियों का परिचय व स्वागत के पश्चात शाखा सचिव अजय पुरवार के द्वारा 2023-2024 में शाखा द्वारा किये गए कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी गई। वर्ष भर के कार्यक्रमों के कार्यक्रम संयोजक, प्रायोजक, प्रकल्प प्रभारी एवं समस्त सदस्यगणों को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 सी पी गुप्ता अधिष्ठापन अधिकारी द्वारा वर्ष 2024-2025 के निम्न लिखित नवनिर्वाचित दायित्वधारियों को उनके पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई गई-
1-डॉक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल,
अध्यक्ष
2-श्री अनिल कुमार तिवारी, सचिव
3-श्री दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष
4-श्रीमती मधु मोदी, महिला शाखा संयोजिका
5-श्रीमती अनुपमा खन्ना महिला शाखा सचिव
दीक्षा अधिकारी श्री विनोद जी सरावगी, प्रान्तीय महासचिव द्वारा नये सदस्यों में विवेक अरोरा, सचेन्द्र चौधरी, भवानी शंकर अग्रवाल, अशोक कुमार ख॔ताल नरेन्द्र को शाखा की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।
नवनियुक्त शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि शाखा द्वारा जो दायित्व सौपा गया है उसे आप सभी के सहयोग से पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए शाखा के विश्वास को बनाये रखने हेतु कटिबद्ध रहूंगा।
मुख्य अतिथि डाक्टर एस एस सेंगर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज झांसी द्वारा सभी सदस्यों को 20 मई को सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई गई।
अंत में अतिथियों को सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन सुरेखा जायसवाल एवं वन्दना पुरवार के द्वारा किया गया।
अधिष्ठापन समारोह में म॔जू अग्रवाल, शैलजा तिवारी, प्रभा यादव, सुनीता अग्रवाल, हितेश-कृति शर्मा, पवन-निशा गर्ग, आलोक-कल्पना अग्रवाल, वीरेंद्र-अनुराधा गुप्ता, राजू- रशिम झा॑म्ब , संजय-बबीता जैन, राजेश जैन, रोहित जायसवाल , मनीष-मनीषा अग्रवाल, अनूप खन्ना, कपिल-नीलम नगरिया, विनय-अल्पना जैन, अमित सराया, अरविंद मोदी, अशोक-मधू पासी, दीपक-शिखा आहूजा, दीपक-नीतू लोहिया, शरद-मेघा गुप्ता इत्यादि सम्मिलित हुए।
अंत में शाखा सचिव अनिल कुमार तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।