प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण,प्रसव सुविधा हुई प्रारंभ
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर टीकमगढ़ कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण एवं अस्पताल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ DHO- 1 महोदय उपस्थित रहे \खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शांतनु दीक्षित द्वारा कलेक्टर को अस्पताल का निरीक्षण कराया गया कलेक्टर द्वारा अस्पताल में पदस्थ स्टाफ से बातचीत की एवं स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से प्रदान करने हेतु निर्देश दिए इस अवसर पर आयुष डॉक्टर अर्चना जैन, मोहन परिहार , नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ता, वार्ड बॉय, सफाई कर्मचारी, बीपीएम, बीसीएम, समस्त स्टाफ़ , ग्राम सरपंच एवं सचिव आदि उपस्थित रहे डॉ शांतनु दीक्षित बीएमओ द्वारा बताया गया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा प्रारंभ होने से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा