मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
जनपद उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखलाल खेड़ा स्थिति बगीचे में एक युवक का शव गमछे के साथ जामुन के पेड़ से लटका मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही गंगाघाट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले कर शव विच्छेद गृह उन्नाव भेज दिया गया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग में उत्पन्न हुए विवाद का मालूम होता है। पर परिजनों ने युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलभद्र खेड़ा निवासी हाल पता बाबाकुटी निवासी हीरा लाल का पुत्र आकाश निषाद वाटर प्लांट पर गाडी चलाने का कार्य करता था। जहाँ उसकी दोस्ती पास के ही गांव की रहने वाली एक युवती से हो गई थी। दोनों की एक ही जाति थी इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ। सूत्रों के अनुसार सोमवार रात को आकाश को कुछ लोगों ने उसे बेल्टों से मारा और उसकी बेज्जती की। मृतक के भाई ने बताया कि कल रात 12 बजे आकाश घर से निकाल पर जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो खोज बीन शुरू की गई पर कोई पता नहीं चला। जिसके बाद 11बजे सुबह आकाश की लाश सुखलाल खेड़ा स्थिति बगीचे में जामुन के पेड़ पर लटकी मिली जिस देखकर परिवार में मचा कोहराम।