झांसी- मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं प्राइवेट आई०टी० आई० झांसी के छात्र /छात्राओं को पारीछा थर्मल पावर प्लांट औद्योगिक झांसी का शैक्षिक भम्रण कराया गया झांसी-मॉडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं प्राइवेट आई०टी० आई० झांसी के छात्र /छात्राओं को पारीछा थर्मल पावर प्लांट औद्योगिक झांसी का शैक्षिक भम्रण 27/05/2024 को कराया गया। छात्र /छात्राओं ने पारीछा थर्मल पावर प्लांट औद्योगिक झांसी सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की और विभिन्न प्रक्रियाओं को सीखा एवं साथ-साथ छात्र/छात्राओं की भविष्य में अपना कैरियर बनाने के लिये प्रेरित किया। मार्डन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, झांसी के फाउंडर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउंडर चेयरपर्सन श्रीमती शांति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ . रोहिन विश्वनाथन, श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व शुक्ला और श्रीमती रत्ना शुक्ला के प्रोत्साहन से समय -समय पर ऐसे ज्ञानवर्धक शैक्षणिक दौरों का आयोजन कराया जाता है। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर इं० श्री एस० के० जायसबाल , बृजेश कंसौरिया , संजय सिंह, आर० के ० गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अंत में इंजीनियरिंग विभाग के डायरेक्टर इं० श्री एस० के० जायसबाल ने सभी सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।