झांसी ( उजेन्द्र पटेल)-आज दिनांक 21/06/2024 को मॉडर्न ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मॉडर्न महाविद्यालय, मॉडर्न कॉलेज, मॉडर्न कॉलेज आफ फार्मेसी एंव कमला मॉडर्न नर्सिग इंस्टीट्यूट ने संयुक्त रूप से सहभाग किया। कार्यक्रम के आरम्भ में छात्र-छात्राओं को प्रवक्ता हृदयेश विश्वकर्मा ने योग के महत्व के बारे में विस्तार से बताया और विभिन्न योगाभ्यास करवाकर उनके लाभ भी बताये। योगा आसनों में सूर्य नमस्कार, पद्मासन, उष्टासन, धनुरासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, बज्रासन, गौमुखासन, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया गया और छात्र-छात्राओं को योग की क्रिया, अभ्यास, नियम, के बारे में बारीकी से समझाया गया। जिससे छात्र-छात्रायें अपने जीवन में नियमित रूप से योगाभ्यास कर सकें। संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन जी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जो छात्र-छात्रायें नियमित रूप से योगाअभ्यास करते हैं वे सदा निरोगी एवं स्वस्थ रहते हैं और उनमें उर्जा का संचार बना रहता हैं। इसी मूल भाव के साथ फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला एवं सचिव श्रीमती रत्ना शुक्ला ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। मॉडर्न कॉलेज प्राचार्य डा0 असद अहमद, मॉडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, कमला मॉडर्न नर्सिग इंस्टीट्यूट प्राचार्य डा0 रोबिन जोसफ, मॉडर्न कॉलेज आॅफ फार्मेसी डा0 ईसब पालीवाल द्वारा छात्र-छात्रायें अपने जीवन में योग को अधिक से अधिक अपनायें के दृष्टिकोण से समय समय पर छात्र-छात्रायों को इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस अवसर पर प्रवक्ता अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, हृदयेश विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आशीष सोनी, अतुल पटैरिया, सुभाष यादव, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, करिश्मा अग्रवाल, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राजकुमार गौतम, नितांशु शुक्ला, राजकुमार आर्या, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रवक्ता हर्षवर्धन एवं संचालन प्रवक्ता हृदयेश विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रवक्ता अतुल पटैरिया ने सभी का आभार किया।
Homeझांसी-मॉडर्न ग्रुप इंस्टीट्यूशंस में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस