झांसी- 381/81/05/2024 के अन्र्तगत मार्डन काॅलेज को 300 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया था। उक्त लक्ष्य के प्रारम्भ में वनगुंवा(वरूआसागर) नर्सरी से विभिन्न प्रकार के छायादार/फलदार पेड़ मार्डन काॅलज ने दिनांक 20/07/2024 को प्राप्त किये।
आज दिनांकः 22/07/2024 को मार्डन काॅलेज के प्रांगण में मार्डन ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स झाँसी के संस्थापक रिटायर्ड कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शांन्ति विश्वनाथन, ग्रुप के चेयर मैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन एवं चेयर पर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन एवं मार्डन ग्रुप के प्रबन्ध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं संस्था सचिव (सेक्रेटरी) श्रीमती रत्ना विश्वनाथन द्वारा छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आरम्भ कर वृक्षारोपण के लिए जागरुकता और देश एवं समाज के लिए पेड़ लगाना यह हम सभी का कर्तव्य है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, कहना है कि वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं, प्राणवायु प्रदान करते हैं, फल- फूल -औषधि ,जन्म से लेकर मृत्यु तक उपयोग के लिए लकड़ी प्रदान करते हैं. वर्षा के जल को मिट्टी में संरक्षित करते हैं मिट्टी के कटाव को रोकते हैं. वातावरण को शुद्ध करते हैं. पशु- पक्षियों के रहने का आसार बनते हैं. भयंकर गर्मी और सर्दी को नियंत्रित करते हैं. वृक्षारोपण से तनाव कम होता है. हरे -भरे स्थान से हम उत्साह और खुशी में परिपूर्ण रहते हैं. किसी खास स्थान पर पेड़ लगाकर हम जीवन को यादगार बना सकते हैं.
इसी क्रम में मार्डन काॅलेज प्रार्चाय डाॅ0 असद अहमद ने फलदार वृक्ष एवं मार्डन महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा छायादार वृक्ष लगाये गये।यह आध्यात्मिक मूल्यों को दर्शाता है साथ ही समाज को सांस्कृतिक रूप से जोड़ता है. इसलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है और इन आयोजनों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन पर एक -एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए एवं उसकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए जिससे आपके लिए यह लम्हा यादगार बन सके.
इस अवसर पर प्रवक्ता अतुल, पटैरिया प्रवक्ता श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, सुभाष यादव, अभिषेक पुरोहित, हर्षवर्धन, निधि श्रीवास्तव, हिरदेश विश्वकर्मा, दीक्षा, तिवारी, करिश्मा अग्रवाल, नितांशु शुक्ला, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, राजकुमार गौतम, राजकुमार आर्य, आशीष सोनी, पूजा शर्मा, अभय प्रताप, सुनील विश्वकर्मा, केशव गौतम आदि शिक्षक एवं कर्मचारियो ने वृक्षारोपण किया।