मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत 19 अगस्त को घटित लूट की घटना का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तों को मय लूट के माल एक जोड़ी पायल, एक मांग का टीका, एक पर्स जिसमे 110 रुपये नगद , एक हाफ पेटी व एक नाक की नथुनी, एक जोड़ी कान की झुमकी , एक नाक की कील, एक मोबाइल विवो व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.08.2024 को प्रार्थी शोभित उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र रामतेज रावत नि० ग्राम कोड़वा खेड़ा मजरा बारीथाना थाना आसीवन जिला उन्नाव द्वारा थाना आसीवन पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 19.08.2024 को समय करीब रात्रि 9.00 बजे मेरी भाभी ज्योतिमा पत्नी रोहित व मेरा भाई रोहित पुत्र रामतेज नि० उपरोक्त अपनी मोटर साइकिल से अपनी ससुराल ग्राम आवमऊ पुरवा से वापस घर आ रहे थे। कि रास्ते में ग्राम सुभानी खेड़ा नाले के आगे ग्राम कोड़वा खेड़ा मोड़ के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मेरे भाई रोहित की मोटर साइकिल के समाने आकर गाडी रोकवा कर मेरी भाभी ज्योतिमा का जेवर चांदी सोने का व पर्स सहित रूपये तथा दो मोबाइल छीन लिया व मेरे भाई रोहित के विरोध करने पर उन्हे ईट से मारापीटा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 228/24 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
कार्यवाही का विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके संदर्भ में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें घटनास्थल से अभियुक्तगण की टीशर्ट, गमछा व बाये पैर की हवाई चप्पल व घटना मे प्रयोग की गयी आधी पक्की ईंट को कब्जा पुलिस में लिया गया। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आज दिनांक 21.08.2024 को थाना आसीवन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा जरुवाखेड़ा मोड से अभियुक्तगण 1. गोलू उर्फ विकाश शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम कोरारी खुर्द थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष 2. अंकित उर्फ सियाराम पुत्र मुन्नी लाल निवासी ग्राम कोरारी कला थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष 3. अमित उर्फ छोटू पुत्र विष्णु दयाल निवासी ग्राम खरगौरा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र 36 वर्ष को लूटे गये माल एक जोड़ी पायल, एक अदद मांग का टीका, एक अदद पर्स जिसमे 110 रुपये नगद , एक अदद हाफ पेटी व एक अदद नाक की नथुनी, एक जोड़ी कान की झुमकी , एक अदद नाक की कील, एक अदद मोबाइल विवो व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि यह मोटरसाइकिल पैसन प्रो हम लोगो ने लखनऊ मे थाना पारा क्षेत्र से चुराई थी और जो यह जेवरात हम लोगो से बरामद हुई है यह जेवरात हम तीनो लोगो ने दिनांक 19.08.2024 को रात मे समय करीब 09.00 बजे लखनऊ बांगरमऊ रोड से करीब 100 मीटर की दूरी पर ग्राम सुभानीखेड़ा नाला के पास ग्राम कोड़वाखेड़ा मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति व पीछे कोई महिला को बैठाकर जा रहे थे जिनका हम तीनो लोगो ने मिर्जापुर से इसी मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए आगे जाकर उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल को रोंक कर पीछे बैठी महिला के पहने हुए समस्त जेवरात व दो अदद मोबाइल व एक पर्स जिसमे 810 रुपये थे हम लोगो ने छीन लिये तथा छीनाझपटी के दौरान उस व्यक्ति ने विरोध किया हम लोगो से लपटा झपटी करने लगे कि तभी अमित उर्फ छोटू ने वही पर पड़ी एक ईंट के अद्धे से उस व्यक्ति के सिर व शरीर पर मारकर चोटिल कर दिया । फिर हम लोगो ने जेवरात व मोबाइल लेकर भाग गये थे और जल्दी जल्दी मे गले की माला व अंगूठी व एक मोबाइल ओपो कही रास्ते मे गिर गया था । पर्स मे जो पैसे 810 रुपये थे उसमे से 400 रुपये का हम लोगो ने नास्ता पानी कर लिया था और 300 रुपये का इसी गाड़ी मे पेट्रोल डलवा लिया था यह जो 110 रुपये पर्स मे है यह वही पैसे है आज हम तीनो लोग छीने हुए जेवरात व मोबाइल बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने माल सहित हमे पकड़ लिया ।
अतः उपरोक्त अभियुक्तगण को धारा 309(6)/317(2)/317(4) /111 भारतीय न्याय संहिता (BNS) में गिरफ्तार करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण का विवरण-
- गोलू उर्फ विकाश शुक्ला पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम कोरारी खुर्द थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 22 वर्ष
- अंकित उर्फ सियाराम पुत्र मुन्नी लाल निवासी ग्राम कोरारी कला थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 24 वर्ष
- अमित उर्फ छोटू पुत्र विष्णु दयाल निवासी ग्राम खरगौरा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र 36 वर्ष
बरामदगी का विवरण- एक जोड़ी पायल, एक अदद मांग का टीका, एक अदद पर्स जिसमे 110 रुपये नगद , एक अदद हाफ पेटी व एक अदद नाक की नथुनी, एक जोड़ी कान की झुमकी , एक अदद नाक की कील, एक अदद मोबाइल विवो व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त अमित उपरोक्त-
मु0अ0सं0 135/11 धारा 307 भा0दं0वि0 थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ
मु0अ0सं0 136/11 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ
मु0अ0सं0 235/11 धारा 411/414 भा0दं0वि0 थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ
मु0अ0सं0 185/12 धारा 302/394/411 भा0दं0वि0 थाना कैसरबाग जनपद लखनऊ
मु0अ0सं0 1490/06 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
मु0अ0सं0 171/10 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
अभियुक्त गोलू उपरोक्त-
मु0अ0सं0 264/22 धारा 147/323/324/452/504/506 भा0दं0वि0 थाना माखी जनपद उन्नाव
अभियुक्त अंकित उपरोक्त-
मु0अ0सं0 17/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना दही जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
थाना आसीवन पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह
2.उ0नि0 श्री सर्वेश सक्सेना
3.हे0का0 उमेश सैनी
- का0 अमित सरोज
- का0 रवीन्द्र यादव
6.का0 रीतेश पटेल - का0 रवि राजभर
एसओजी टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक एसओजी श्री जय प्रकाश यादव
- हे0का0 आशीष मिश्रा
- हे0का0 सुनील यादव
4.का0 रवि बिधूड़ीत - का0 विकास भदौरिया
सर्विलांस टीम- हे0का0 राधेश्याम