“आगामी त्योहार श्री गणेश चतुर्थी, बारावफात के तहत रखें सतर्क दृष्टि मूर्ति विसर्जन को लेकर बरते विशेष सतर्कता”
“विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओं की तत्काल समीक्षा करें, अपराधियों की संपत्ति करें कुर्क”
“जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगेस्टर आदि की प्रभावी कार्यवाही कर रखें निगरानी”
‘’आगामी त्यौहारों में दुरूस्त रखे सुरक्षा व्यवस्था, पीस कमेटी की मीटिंग कर पूर्व से ही शिकायतों का करें निस्तारण‘‘
‘’अपराधों की रोकथाम के साथ ही विवेचकों को घटनाओं के शीघ्र अनावरण के दिये निर्देश‘‘
‘’संगठित अपराधों में नए कानून के तहत गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश‘‘
झांसी। दिनांक 27-07-2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें जघन्य/महिलाओं/बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि की समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा वर्तमान में राजस्व सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर समुचित कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये। रेन्ज के सभी जनपद प्रभारी/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करना सुनिश्चित करें तथा थाने पर पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी से अच्छा व्यवहार करें तथा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करना सुनिश्चित करें। वर्तमान में नदियों, तालाबों, बांधों आदि में डूब कर मृत्यु हो जाने के कतिपय प्रकरण सामने आये है। जिनके सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों से विस्तृत चर्चा कर सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। आगामी माह सितम्बर में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव, बारावफात व अन्य आयोजनों के दृष्टिगत रेंज के जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबन्ध की समस्त तैयारियों को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गए साथ ही थाना स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग करते हुए त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर पहले से ही बातचीत कर समस्यओं का समाधान कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त गौ-वंश/मवेशियों के राजमार्गों पर आ जाने के कारण गंभीर दुर्घटनाएं प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में गौवंशों को गौशालाओं में भेजने हेतु सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी विवेचको को अलग से समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये है । लम्बित विवेचनाओं व प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध कराया जाए तथा महिला/बालिकाओं से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिए गए। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार को लगातार जारी रखने तथा ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर जनपद प्रभारियों को प्रभावी चेकिंग कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरी की घटनाओं के अनावरण के निर्देश दिये गये। गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गांवों में चौपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। एंटी रोमियो टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मनचलों/अराजकतत्वों पर नज़र रखी जाए एवं अराजकतत्वों व शोहदों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाये साथ ही ग्राम पंचायत एवं व्यापारी बन्धुओं व प्रतिष्ठान मालिकों, समाजसेवियों व अन्य लोगों से वार्ता व सामंजस्य/समन्वय स्थापित कर थाना क्षेत्रों में होनी वाली छोटी छोटी समस्याओं का निदान कराने का प्रयास करें । रेन्ज के सभी थाना प्रभारियों को बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए। शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0 न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कराएं जिससे अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिलाई जा सके । विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे गए मामलों में शीघ्र जांच रिपोर्ट मंगाकर प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। नाबालिक बच्चों/गुमशुदाओं/अपहृताओं की सकुशल/शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। पोस्टमार्टम/पंचायतनामा रजिस्टर को अध्यावधिक कर गुमशुदाओं के डाटा मिलान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय एवं चेकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए । किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए । साइबर अपराधों के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जनता को सावधान/सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुये आमजन को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं किसी अनजान एप को इन्स्टॉल न करने, सोशल मीडिया के एकाउण्ट पर प्राइवेसी लगाकर रखने, किसी से ओटीपी शेयर न करने, अनजान नम्बरों से आने वाली कॉल पर बात करते समय साइबर ठगी से सावधान रहने के साथ ही अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर, केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी राजेश एस पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक, एसपीओ देशराज मिश्र, जेडओ आर.के सिंह, सीओ एलआईयू अनिल कुमार पाण्डेय, एआरओ(रेडियो) प्रदीप कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।