स्कूल की जांच करती फॉरेंसिक टीम और इनसेट में बच्ची।
गुजरात के दाहोद जिले के पिपलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का चौंकाने मामला सामने आया है। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक स्कूल में ताला लगाकर चले गए थे। वहीं, बच्ची को खोजते हुए उसके घरवाले स्कूल मे
.
दोपहर तक बच्ची नहीं पहुंची घर
स्कूल की जांच करती हुई दाहोद की फोरेंसिक टीम।
पिपलिया गांव के पास टॉयनी प्राइमरी स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाली 6 वर्षीय छात्रा रोजाना स्कूल जाती थी। छात्रा 19 सितंबर की सुबह भी 10:00 बजे अपना स्कूल बैग लेकर घर से निकली और समय पर स्कूल पहुंच गई थी। स्कूल का समय समाप्त होने के बाद भी वह शाम के पांच बचे तक घर नहीं पहुंची। इससे परिवार वाले चिंतित हो गए और बेटी की तलाश शुरू कर दी।
स्कूल में कमरे के पीछे पड़ा था बच्ची का शव
सूचना मिलने ही दाहोद एसपी डॉ. राजदीप सिंह झाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे।
पहले आसपास के उन घरों में उसकी तलाश की गई, जहां वह खेलने जाया करती थी। बच्ची के न मिलने पर परिवार और गांव के कई लोग स्कूल पहुंचे। स्कूल में ताला लगा था, जिससे कुछ लोग दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल हुए। जांच के दौरान देखा कि बच्ची पीछे पड़ी हुई थी। गांव वाले तुरंत उसे सामुदायिक केंद्र ले गए। हालांकि, बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी थी।
सूचना मिलने ही दाहोद एसपी डॉ. राजदीप सिंह झाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और पूरी घटना जांच शुरू की। मौके पर दाहोद फोरेंसिक जांच टीम भी पहुंच गई और पूरे स्कूल को सील कर जांच शुरू की। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। शव को फॉरेंसिक पैनल पीएम के लिए दाहोद के अस्पताल भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही बच्ची की मौत का असली कारण सामने आ सकेगा।