अमेरिका ने इजरायल की राह पर चलते हुए सीरिया में बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें आईएस और अलकायदा के 37 आतंकी मारे गए। – मानवाधिकार मीडिया
बेरूत: लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले करने वाले इजराइल की तर्ज पर अमेरिका का भी हौसला बुलंद हो गया है. अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकी ठिकानों पर दो बड़े हमले किए हैं. इन हमलों में चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह और अल कायदा से संबंधित समूह के 37 आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी. इसमें कहा गया कि मृतकों में दो शीर्ष आतंकवादी भी शामिल हैं।
यूएस सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि उसने मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अल कायदा से जुड़े हुर्रास अल-दीन समूह के एक शीर्ष आतंकवादी और आठ अन्य को निशाना बनाते हुए हमला किया। उन्होंने 16 सितंबर को किए गए एक हमले की भी सूचना दी, जिसमें उन्होंने मध्य सीरिया में एक सुदूर अज्ञात स्थान पर आईएस प्रशिक्षण शिविर पर “बड़े पैमाने पर हवाई हमला” किया था। इस हमले में 28 आतंकी मारे गए. सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक हैं जो मुख्य रूप से चरमपंथी आईएस समूह की वापसी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। 2014 में आईएस ने इराक और सीरिया के बड़े इलाकों पर कब्जा कर लिया।
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link किंशासाः अफ्रीकी देशों में हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link Donald Trump Davos Address: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link विएंतियाने (लाओस): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लाओस में ऑस्ट्रेलिया, जापान और […]