Bigg Boss 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चार्ज कर रहे हैं इतने रुपये, जानें कौन रहा सीजन का सबसे अमीर प्रतियोगी



Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का यह सीजन काफी धमाकेदार रहा. जहां 14 कंटेस्टेंट्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया था. अब रियालिटी शो अपने फिनाले वीक में आ गया है. आज पता चलेगा कि इस सीजन का विजेता कौन होगा. ईशा सिंह के आउट होने से बीबी हाउस में पांच लोग बचे हैं. जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, चुम दरांग और करण वीर मेहरा शामिल है. आइये जानते हैं इन टॉप 5 ने सलमान खान के शो में अपनी भागीदारी के लिए कितने करोड़ फीस के तौर पर लिए थे.

विवियन डीसेना हैं बिग बॉस 18 के सबसे महंगे खिलाड़ी

विवियन डीसेना शो में अपनी पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. शोबिज गैलोर की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ तुम स्टार हर वीक 5 लाख रुपये फीस के तौर पर वसूलते हैं. उनकी डिमांड काफी ज्यादा है. कई सालों तक बिग बॉस को रिजेक्ट करने के बाद सीजन 18 में उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली.

Advertisement

करण वीर मेहरा को मिलते हैं इतने रुपये

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विजेता करण वीर मेहरा ने बिग बॉस में तगड़ी गेम खेली. उनके झगड़े से लेकर चुम संग उनके रोमांटिक एंगल ने खूब सुर्खियां बटोरी. एक्टर प्रति सप्ताह लगभग 2 लाख रुपये कमा रहे हैं.

रजत दलाल ले रहे हैं इतनी फीस

रजत दलाल ने जब बिग बॉस में एंट्री ली, तो उनके बेबाक अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया. मजबूत समीकरण और रियल पर्सनैलिटी के बदौलत आज रजत ने टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है. वह प्रति सप्ताह लगभग 1 लाख रुपये कमा रहे हैं

अविनाश मिश्रा ले रहे हैं इतनी फीस

बिग बॉस सीजन 18 के प्रतियोगी अविनाश मिश्रा को कथित तौर पर उनकी भागीदारी के लिए प्रति सप्ताह लगभग 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है.

चुम दरांग को मिल रहे हैं इतने पैसे

चुम दरांग एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 2 से 3 करोड़ रुपये है. वह अपने बिजनेस वेंचर से भी कमाई करती हैं. दूसरी ओर, वह कथित तौर पर बिग बॉस में भाग लेने के लिए प्रति सप्ताह लगभग 2 लाख चार्ज कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Finale Live Updates: फिनाले के पहले एविक्शन में ईशा सिंह हुई आउट, इन 2 में से कोई बनेगा विनर

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाया ये कंटेस्टेंट, फिनाले में आकर हुआ एलिमिनेट



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement